Current Affairs

रेडियो-ऐक्टिवता ( RADIO ACTIVITY ) की खोज की थी

1. रेडियो-ऐक्टिवता (RADIO ACTIVITY) की खोज की थी ?




c. हेनरी बेकुरेल ने

2. रेडियो-ऐक्टिवता (RADIO ACTIVITY) मुख्यत: पाया जाता है ?




d. भारी नाभिक में

3. परमाणु के खोज का मुख्य तत्त्व है ?




b. U

4. सबसे अधिक भेदनशील है. ?




d. इनमें से कोई नहीं

5. मैडम क्यूरी ने खोज की थी ?





a. Ra

ये भी पढ़िये 👉

6. नाभिकीय विखण्डन में ऊर्जा का स्रोत है ?




C. द्रव्यमान क्षति

7. _{92}U^{238} से एक एल्फा कण का उत्सर्जन होने पर नए तत्त्व का परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार क्रमश: होंगे ?




C. 90, 234

8. _{90}Th^{234} से एक \beta-कण निकल जाने से नए तत्त्व का परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार होगा ?




a. 91, 234

9. परमाणु नाभिक में से किसके निकलने पर परमाणु संख्या तथा द्रव्यमान संख्या अपरिवर्तित रहती है ?




C. \gamma-किरण

10. Ra का अर्द्ध आयु कल 1600 वर्ष है. कितने वर्षों पश्चात् एक ग्राम Ra कम होकर 0.125 ग्राम Ra रह जाएगा ?




a. 4800

11. एक रेडियो-ऐक्टिव (RADIO ACTIVITY) नाभिक की अर्द्ध आयु 44 दिन है. इस नाभिक का 1 ग्राम कितने दिन में कम होकर 62.5 मिली ग्राम रह जाएगा ?




d. 174 दिन

12. द्रव्यमान क्षति को नाभिकीय ऊर्जा में बदलने के लिए समीकरण प्रयुक्त होता है ?



C. E=mc^{2}

13. नाभिकीय संलयन की क्रिया से अत्यधिक ऊर्जा प्रदान होने का कारण है ?




a. द्रव्यमान क्षति

14. गामा किरणें हैं ?




a. उच्च ऊर्जा-युक्त वैद्युत चुम्बकीय तरंगें

15. एल्फा कण और प्रोटान के भारों में अनुपात है ?




b.4:1

16. किस पर विद्युत क्षेत्र का प्रभाव नहीं पड़ता ?




b. \gamma-किरणों पर

17. आयनकारी क्षमता सबसे अधिक है ?




c.\alpha-किरणों में

18. नाभिकीय विखण्डन होता है ?




d. यूरेनियम का

19. निम्नलिखित में नाभिकीय संलयन अभिक्रिया चुनिए ?




C. _{1}H^{2} + _{1}H^{3}= _{2}He^{4}+ _{o}n^{1}

20. निम्नलिखित में \beta कण है ?




a. _{-1}e^{O}

21. निम्नलिखित में a कण है :




d. He^{+ +}

22. \alpha-कणों के निकलने का परिणाम होगा :


b. द्रव्यमान संख्या में 4 तथा परमाणु संख्या में 2 कम होना

23. जब एक तत्त्व \beta कण उत्सर्जित करता है तो वह एक ऐसे तत्त्व में परिवर्तित हो जाता है जिसकी :




C. द्रव्यमान संख्या समान लेकिन परमाणु संख्या में एक की वृद्धि हो जाती है.

24. रेडियो-एक्टिव (RADIO ACTIVITY) तत्त्व _{84}A^{218} में विघटन निम्न प्रकार से होती है :

_{84}A^{218}\xrightarrow[]{-\alpha}B\xrightarrow[]{-\beta} C \xrightarrow[]{-\beta} D

A तथा D तत्त्व है :




a. समस्थानिक

25. _{88}A^{220} के विघटन से _{84}B^{204} बनाने पर \alpha और \beta कण उत्सर्जित हुए हैं :



C. 4\alpha, 4\beta

26. न्यूक्लीय अभिक्रिया _{Z}^{A}X\rightarrow _{Z-2}^{A-4}X+B में A द्रव्यमान संख्या व Z परमाणु संख्या है. इनमें B है :




C. 1\alpha कण

27. _{1}H^{1}+ _{0}n^{1} से बनता है :




b. ड्यूटीरियम

28. पोलोनियम _{84}Po^{215} आवर्त सारणी के छठे समूह में है. एक \alpha कण के उत्सर्जन से यह रेडियो-एक्टिव (RADIO ACTIVITY) लैड (_{82}Pb^{211}) में रूपान्तरित हो जाता है. प्राप्त तत्त्व का समूह होगा:




a. चतुर्थ

29. एक तत्त्व _{1}H^{3} की बन्धन ऊर्जा होगी : (जबकि प्रति न्यूक्लीयानबन्धन ऊर्जा 3.9 MeV है )




C. 11.7 MeV

30. एक रेडियो-एक्टिव (RADIO ACTIVITY) पदार्थ 60 वर्ष में अपने द्रव्यमान का आठवाँ भाग रह जाता है. उसका अर्द्ध-काल होगा :




b. 20 वर्ष

31. एक रेडियो-एक्टिव (RADIO ACTIVITY) स्रोत की अर्द्ध-आयु 30 दिन है. 90 दिन के काल के अन्दर परमाणुओं का अंश, जो क्षय हो जाएगा :



d. 87.5%

32. एक न्यूट्रान के विघटित होने से मिलता है :




b. 1 प्रोटान तथा 1 \beta कण

33. परमाणु क्रमांक 6 वाले तत्त्व की ऊर्जा बन्धन 120 MeV है. यदि प्रति न्यूक्लिआन ऊर्जा 10 MeV हो तो उसमें न्यूट्रानों की संख्या होगी :



d. 6

34. नाभिकीय समीकरण _{11}Na^{23} + _{1}H^{1}= _{12}mg^{24}+(....) के रिक्त स्थान में होगा :




d. कुछ नहीं

35. _{1}H^{2} + _{1}H^{3}= _{2}He^{4}+ ऊर्जा, उदाहरण है :




a. नाभिकीय संलयन का

36. रेडियम, यूरेनियम की अपेक्षा रेडियो-एक्टिव (RADIO ACTIVITY) है :




c. 30 लाख गुना

37. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त होती है :




b. न्यूट्रान के टूटने से

38. नाभिकीय रिएक्टर में नियंत्रक छड़ें बनी होती हैं :




b. कैडमियम की

39. 2 दिन अर्द्ध-आयु काल वाला 16 ग्राम रेडियो-एक्टिव पदार्थ 32 दिन बाद परखा जाता है. पदार्थ की कितनी मात्रा शेष है :



C. 0.244मिली ग्राम

40. कौन-सी किरण धनावेशित है :




C. \alpha-किरण

41. रेडियो-एक्टिव (RADIO ACTIVITY) तत्त्व से उत्सर्जित होता है :




d. ये सभी

42. कौन-सा कण अस्थायी है ?




c. न्यूट्रान

43. _{11}Na^{24} से 1\beta-कण उत्सर्जित होने पर प्राप्त तत्त्व है :




a. Mg

44. परमाणु भट्टी में कौन-सा ईंधन प्रयोग होता है ?




C. यूरेनियम

45. \alpha-कण समतुल्य है :




b. हीलियम नाभिक के

46. \beta-कण समतुल्य है :




C. इलेक्ट्रान

47. एक रेडियो-एक्टिव (RADIO ACTIVITY) पदार्थ से उत्सर्जित किरणें ऋणावेशित प्लेट की ओर मुड़ जाती है. ये किरणें हैं :




C. \alpha-किरणें

48. सूर्य अपनी विकिरण ऊर्जा प्राप्त करता है :




a. नाभिकीय संलयन से

49. परमाणु बम आधारित है :




C. नाभिकीय विखण्डन पर

50. एक रेडियो-एक्टिव पदार्थ का अर्द्ध-आयु काल 8 दिन है. यदि 32 दिन पश्चात् उसकी मात्रा बची थी तो प्रारम्भिक भार था :




C. 96 ग्राम

Did you like the post? Share it now:

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
GK FEVER

Join 30,000+ subscriber for access to our monthly newsletter with latest job, results and more knowable post !

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Disclamer : The Examination Results/Marks and all Post published in this website is only for immediate information to the Examinees and does not to be a a constitute to be a legal Document. While all efforts have been made to make the information available on this website as authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the Examination Results/Marks being published in this website and for any loss to anybody are anything called by any shortcoming, defects or are Inaccuracy of Information on this Website. 

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Scroll to Top