Current Affairs

Q. 1) “राशन आपके द्वारा योजना” हाल ही में किस राज्य द्वारा चलाई गई, जिसका उद्देश्य लोगों को राशन मुहैया कराना है?

  1. केरल
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश
  4. राजस्थान

C. मध्य प्रदेश

अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं :-
  • इस योजना में गांव में वाहनों से राशन पहुंचाया जाएगा जहां पर उचित मूल्य की दुकान उपलब्ध ना हो.
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को उनके घरों के पास राशन सामग्री उपलब्ध कराना है जिससे उन्हें अपना मासिक भोजन लेने के लिए दूसरे गांव की राशन दुकान पर ना जाना पड़े.

Q. 2) किस राज्य में सरकार बच्चों को “फ्री स्मार्टफोन योजना” के तहत फ्री स्मार्टफोन वितरित करेगी?

  1. उत्तर प्रदेश
  2. राजस्थान
  3. पंजाब
  4. गुजरात

A. उत्तर प्रदेश

अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं :-
  • 25 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री “श्री आदित्यनाथ योगी” द्वारा मुफ्त स्मार्टफोन योजना शुरू की गई.
  • यह योजना 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री ‘श्री अटल बिहारी वाजपेई” के जन्मदिवस एवं सुशासन दिवस पर शुरू की गई
  • इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा स्नातक और उससे ऊपर के अंतिम वर्ष के छात्रों को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरित किए जाएंगे. लगभग एक करोड़ युवाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा.

Q. 3) दिल्ली सरकार द्वारा 10 लाख लाख छात्रों को उचित मार्गदर्शन देने के लिए किस कार्यक्रम की शुरुआत की गई?

  1. खूब पढ़ो खूब बढ़ो
  2. पढ़ाई है तो सब कुछ है कार्यक्रम
  3. देश के मेंटर कार्यक्रम
  4. देश का बच्चा कार्यक्रम

C. देश के मेंटर कार्यक्रम

अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं :-
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नौवीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 10 लाख छात्रों को उचित मार्गदर्शन और परामर्श देने के लिए देश के मेंटर कार्यक्रम की शुरुआत किया है.
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा स्वयंसेवकों का एक समूह जो छात्रों के लिए मार्गदर्शन के रूप में कार्य करेगा.
  • यह कार्यक्रम किशोरों को भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने में मदद करेगा.
  • देश के मेंटर कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर अभिनेता सोनू सूद को बनाया गया है.

Q. 4) किस राज्य द्वारा ‘स्वच्छ योजना’ की पहल की गई है?

  1. कर्नाटक
  2. केरल
  3. आंध्र प्रदेश
  4. तमिल नाडु

C. आंध्र प्रदेश

अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं :-
  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने कार्यक्रम की शुरुआत की है.
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी स्कूलों या कालोनियों में पढ़ने वाली किशोरियों के स्वच्छता और स्वास्थ्य में सुधार करना है एवं इस कार्यक्रम के तहत लड़कियों को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराना है.
  • एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में करीब 23% युवा लड़कियां मासिक धर्म के दौरान स्कूल से दूर रहती हैं. स्वच्छ योजना के तहत महिला शिक्षकों और महिला पुलिस कर्मियों द्वारा कक्षा 7 से 12वीं में पढ़ने वाली छात्राओं में मासिक धर्म के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी.

Q. 5) भारत सरकार द्वारा ‘कामधेनु दिवाली 2021 अभियान‘ शुरू किया गया था, इसका उद्देश्य क्या था?

  1. लोगों को धन बचाओ के प्रति बताना
  2. गोबर आधारित दीपक लैब और मूर्तियों को बढ़ावा देना
  3. लोगों को पटाखे न छोड़ने के लिए जागरूक करना
  4. उपरोक्त सही

B. गोबर आधारित दीपक लैब और मूर्तियों को बढ़ावा देना

अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं :-
  • राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने कामधेनु दीपावली 2021 अभियान के लिए एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया.
  • गाय के गोबर और गोमूत्र के उचित आर्थिक उपयोग से गायों को आर्थिक रूप से उपयोगी बनाने के लिए कामधेनु दीपावली अभियान शुरू किया गया है.
  • गौ-पालक और गौ-उद्यमियों द्वारा बनाए गए दिए पर्यावरण के अनुकूल कार्य करेंगे एवं यह अभियान गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करेगा.

Q. 6) “त्तर प्रदेश मातृभूमि योजना” उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई  जा रही है, इसका उद्देश्य क्या है?

  1. लोगों को खेती के प्रति प्रेरित करना
  2. सरकार द्वारा कृषि की सामग्री वितरित करना
  3. ग्रामीण स्थानों पर जरूरत के भवनों का निर्माण कराना
  4. इनमें से कोई नहीं

C. ग्रामीण स्थानों पर जरूरत के भवनों का निर्माण कराना

अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं :-
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार मातृभूमि योजना के द्वारा विकास कार्यों में आम जनता को शामिल किया जाएगा.
  • इस योजना के तहत परियोजनाओं का 50% लागत का खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष द्वारा किया जाएगा.
  • इस योजना से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों, लाइब्रेरी, स्कूल, ओपन जिम, स्टेडियम, फायर स्टेशन, सोलर स्ट्रीट लाइट इत्यादि का निर्माण किया जा सकता है.
  • वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री “श्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल” हैं

Q. 7) पंजाब सरकार द्वारा योजना के तहत निशुल्क कौशल (Free Skill Training) शिक्षण दी जाएगी?

  1. मेरा घर मेरा नाम भेजना
  2. कामधेनु योजना
  3. मातृभूमि योजना
  4. मेरा काम मेरा मान योजना

D. मेरा काम मेरा मान योजना

अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं :-
  • इस योजना के तहत निशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  • इस योजना के अंतर्गत लगभग 30000 लाभार्थियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है.
  • प्रशिक्षण केंद्रों पर कोर्ट के दौरान प्रतिमाह ढाई हजार रुपए का रोजगार सहायता भत्ता भी मिलेगा

Q. 8) किस सरकार द्वारा मिशन वात्सल्य शुरू किया गया है?

  1. जम्मू कश्मीर
  2. महाराष्ट्र
  3. दिल्ली
  4. गुजरात

B. महाराष्ट्र

अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं :-
  • महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 में अपने पति को खोने वाली महिलाओं की मदद करने के लिए ‘मिशन वात्सल्य’ नामक एक विशेष मिशन शुरू किया है.
  • इस मिश्रण में ग्रामीण क्षेत्रों गरीब पृष्ठभूमि और वंचित वर्गों से आने वाली विधवाओ पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. मिशन के तहत संजय गांधी निराधार योजना और घरकुल योजना जैसी योजनाओं से महिलाओं को फायदा होगा.
  • वर्तमान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी हैं.

Q. 9) वित्त मंत्री ‘निर्मला सीतारमण जी‘ ने किस राज्य में ‘My Pad, My Right‘ प्रोजेक्ट की शुरुआत की है?

  1. नागालैंड
  2. त्रिपुरा
  3. मणिपुर
  4. मिजोरम

B. त्रिपुरा

अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं :-
  • निर्मला सीतारमण ने त्रिपुरा के गोमती जिले में किल गांव में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की है .
  • इस परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को सहायता अनुदान, मजदूरी सहायता और उपकरणों के माध्यम से आजीविका और मासिक धर्म स्वच्छता प्रदान करती हैं. इसे नाबार्ड और नैबफाउंडेशन के जरिए संचालित किया जा रहा है
  • NABARD- National Bank for Agriculture and Rural Development
  • नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 को हुई थी.
  • नाबार्ड एक विकास बैंक है जो प्राथमिक तौर पर देश के ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करता है. यह कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु वित्त प्रदान करने के लिए शीर्ष बैंकिंग संस्थान है

Q. 10) “मातृशक्ति उद्यमिता योजना” किससे संबंधित है, जिसे हरियाणा सरकार ने शुरू किया है?

  1. महिलाओं को उद्यमिता के लिए सहायता देना
  2. गरीब परिवार को सहायता प्रदान करना
  3. गर्भवती महिला को कुछ धनराशि प्रदान करना
  4. उपरोक्त सभी

A. महिलाओं को उद्यमिता के लिए सहायता देना

अन्य महत्वपूर्ण बिंदुयें :-
  • हरियाणा सरकार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला उद्यमियों को सहायता प्रदान करने के लिए मातृशक्ति उद्यमिता योजना की घोषणा की है

Q. 11) किस राज्य सरकार ने हाल ही में “कौशल्या मातृत्व योजना” की शुरुआत की है?

  1. राजस्थान
  2. छत्तीसगढ़
  3. मध्य प्रदेश
  4. गुजरात

B. छत्तीसगढ़

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुयें :-
  • राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पांच हितग्राहियों को सुरक्षित मातृत्व के लिए ₹5000 के चेक वितरित कर कौशल्या मातृत्व योजना की शुरुआत की.
  • दूसरी बेटी के जन्म पर, महिला प्राप्तकरता इस योजना के तहत ₹5000 की एकमुश्त भुगतान सहायता के लिए पात्र है. कार्यक्रम लड़कियों के पालन पोषण और शिक्षा में सहायता करेगा.
  • राजस्थानी महिला सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कर्मचारियों एवं आर्थिक समूह से स्वतंत्र बनाने में मदद करने के लिए सहायता समूह को सम्मिलित किया.

Q. 12) हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा “कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव” अभियान शुरू किया गया?

  1. ग्रामीण विकास मंत्रालय
  2. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
  3. संसदीय कार्य मंत्रालय
  4. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

D. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुयें :-
  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) की पूर्व संध्या पर कर लिया शिक्षा प्रवेश उत्सव अभ्यास शुरू किया गया.
  • अभियान का मुख्य उद्देश्य 11 से 14 वर्ष आयु वर्ग की स्कूल न जाने वाली किशोरियों को शिक्षा प्रणाली में वापस लाना है.
  • इसका मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर स्कूल न जाने वाली लड़कियों के लिए एक संपूर्ण प्रणाली पर कार्य करना है.

Q. 13) किस राज्य द्वारा “अम्मा और बहिनी” योजना की शुरुआत की जाएगी, जिसका संबंध महिलाओं के विकास से हैं?

  1. मेघालय
  2. सिक्किम
  3. त्रिपुरा
  4. असम

B. सिक्किम

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुयें :-
  • सिक्किम राज्य सरकार ‘अम्मा योजना’, गैर कामकाजी माताओं की मदद करने के लिए एवं ‘बहिनी योजना’, जो राज्य की छात्राओं को लाभान्वित करने के लिए लागू की जाएगी.
  • अम्मा योजना का उद्देश्य – राज्य में गैर कामकाजी माताओं के बीच बचत कि आदत पैदा करना है और इसलिए सरकार उन्हें उनके बैंक खतों में सलाना 20000 रूपये प्रदान करेगी.बजट में इसके लिए 100 करोड़ रूपये कि राशी आवंटित कि गई है.
  • बहिनी योजना का उद्देश्य – बहिनी योजना के तहत राज्य में कक्षा 9 और उससे ऊपर कि 18000 से अधिक छात्राओं को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन प्रदान किये जायेंगे.
  • वर्तमान में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद एवं सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग है.

Q. 13) किस राज्य द्वारा “अम्मा और बहिनी” योजना की शुरुआत की जाएगी, जिसका संबंध महिलाओं के विकास से हैं?

  1. मेघालय
  2. सिक्किम
  3. त्रिपुरा
  4. असम

B. सिक्किम

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुयें :-
  • सिक्किम राज्य सरकार ‘अम्मा योजना’, गैर कामकाजी माताओं की मदद करने के लिए एवं ‘बहिनी योजना’, जो राज्य की छात्राओं को लाभान्वित करने के लिए लागू की जाएगी.
  • अम्मा योजना का उद्देश्य – राज्य में गैर कामकाजी माताओं के बीच बचत कि आदत पैदा करना है और इसलिए सरकार उन्हें उनके बैंक खतों में सलाना 20000 रूपये प्रदान करेगी.बजट में इसके लिए 100 करोड़ रूपये कि राशी आवंटित कि गई है.
  • बहिनी योजना का उद्देश्य – बहिनी योजना के तहत राज्य में कक्षा 9 और उससे ऊपर कि 18000 से अधिक छात्राओं को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन प्रदान किये जायेंगे.
  • वर्तमान में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद एवं सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग है.

Did you like the post? Share it now:

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
GK FEVER

Join 30,000+ subscriber for access to our monthly newsletter with latest job, results and more knowable post !

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Vipin Singh
Vipin Singh
2 years ago

Good Job

Disclamer : The Examination Results/Marks and all Post published in this website is only for immediate information to the Examinees and does not to be a a constitute to be a legal Document. While all efforts have been made to make the information available on this website as authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the Examination Results/Marks being published in this website and for any loss to anybody are anything called by any shortcoming, defects or are Inaccuracy of Information on this Website. 

1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Scroll to Top