Current Affairs

महत्त्वपूर्ण स्मरणीय तथ्य

  • भारतीय रेलवे की सर्वप्रथम रेलगाड़ी 16 अप्रैल, 1853 को बोरीबंदर, मुम्बई (अब छत्रपति शिवाजी टर्मिनल) से थाने के बीच (34 किमी.) चली थी।
  • भारत का पहला इंटीग्रल कोच फैक्ट्री पेराम्बुर (चेन्नई ) में बना है।
  • भारत में ‘रेलवे संग्रहालय’ नई दिल्ली और मैसूर में है तथा वाराणसी एवं चेन्नई में प्रस्तावित है।
  • भारतीय रेलवे में सबसे बड़ी आमदनी का जरिया माल भाड़ा है।
  • भारतीय रेलवे में सबसे अधिक खर्च कर्मचारियों के वेतन भुगतान के रूप में होता है।
  • भारतीय रेल की पहली गाड़ी लार्ड डलहौजी के शासन काल में ‘ब्लैक-ब्यूटी‘ नाम से चली थी।
  • भारतीय रेलवे एक्ट 1890 ई. में पारित हुआ था।
  • रेलवे बजट को सामान्य बजट से 1924-1925 में अलग किया गया।
  • भारतीय रेलवे में कुल 67 डिवीजन हैं।
  • भारत में कर्मचारियों की भर्ती के लिए 19 रेलवे भर्ती बोर्ड हैं।
  • विश्व में प्रथम रेलगाड़ी 1825 ई. में ब्रिटेन में चली थी।
  • सबसे पहले रेल प्लेटफार्म टिकट लाहौर में जारी किया गया था।
  • भारत के एकमात्र मेघालय राज्य में रेलवे मार्ग नहीं है।
  • भारत में सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी डिब्रूगढ़कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस है, जो डिब्रूगढ़ (असम) से तिरुवनन्तपुरम (केरल) (4286 किमी.) के बीच चलती है ।
  • भारत में ‘भूमिगत मैट्रो रेल’ की शुरूआत सर्वप्रथम 24 अक्टूबर, 1984 को कोलकाता में हुआ था।
  • भारत का एकमात्र प्राचीनतम चालू इंजन ‘फेयरी क्वीन’ (1855) है।
  • ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ का सर्वप्रथम प्रारंभ 1982 ई. में हुआ था।
  • भारतीय रेलवे का सबसे लम्बा रेलवे यार्ड दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन  ( 12-12.5 Km )  है।
  • भारतीय रेलवे में 16 अप्रैल को रेलवे दिवस तथा 10-16 अप्रैल को रेल सप्ताह मनाया जाता है।
  • भारतीय रेलवे एशिया में सबसे बड़ी तथा विश्व की दूसरी सबसे बड़ी रेलतंत्र है।
  • भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना लार्ड कर्जन के शासनकाल में 1905 ई. में की गई थी।
  • रेलवे का पितामह जार्ज स्टीफेन्स को कहा जाता है।
  • भारत के प्रथम रेलमंत्री आसीफ अली थे।
  • भारतीय रेलवे का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन “सिमलीगुडा’ है।
  • भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण 1950 ई. में हुआ था।
  • भारतीय रेलवे के 150 वर्ष पूरे होने के शुभ अवसर पर इसका शुभकर भोलू गार्ड था।
  • भारतीय रेलवे में सर्वाधिक रेलवे सुरंग (103) उत्तर रेलवे के कालका-शिमला रेलवे खण्ड में है।
  • भारतीय रेलवे का सबसे लम्बा रेलवे पुल ‘डेहरी-ऑन-सोन’ (बिहार) हैं।
  • भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली एकमात्र रेलगाड़ी समझौता एक्सप्रेस है।
  • ‘रेल यात्री बीमा योजना’ 1994 ई. में प्रारंभ की गई थी।
  • कोंकण रेल परियोजना भारतीय रेलवे को बृहत्तम और बहुउद्देशीय (760 किमी). लंबा रेल परियोजना है।
  • भारत में सर्वप्रथम वातानुकूलित रेलगाड़ी मुम्बई और बड़ौदा के बीच 1936 ई. में शुरू की गयी।
  • विश्व की सबसे बड़ी रेलवे सुरंग सीकन रेल सुरंग जापान में है।
  • भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम महिला रेलवे ड्राइवर सुश्री सुरेखा भोसलें थी।
  • विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म ‘खड़गपुर’ में है, जो 1072 मीटर लम्बा है।
  • भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम विद्युत् रेल 3 फरवरी, 1925 ई. को मुम्बई (वी. टी.) से कुर्ला के बीच चलाई गई थी। भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम रेल दुर्घटना 25 जनवरी, 1869 को भोरघाट (पूना-मुम्बई मार्ग) में हुआ था।
  • भारतीय रेलवे सबसे बड़ा नियोक्ता (रोजगार प्रदाता) संस्थान है।
  • भारतीय रेलवे ने भाप इंजन का निर्माण 1971 ई. में बंद कर दिया।
  • विश्व में सर्वप्रथम रेलगाड़ी इंग्लैंड में चली ।
  • भारतीय रेलवे का मूलमंत्र सुरक्षा, संरक्षा एवं समय पालन है।
  • देश की सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी शताब्दी एक्सप्रेस सर्वप्रथम 10 जुलाई, 1988 को नई दिल्ली और झाँसी के बीच चली थी।
  • राजधानी एक्सप्रेस सर्वप्रथम 1 मार्च, 1969 को नई दिल्ली और हाबड़ा के बीच चली थी।
  • भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण व्यवस्था 15 नवम्बर, 1985 को ‘नई दिल्ली’ में शुरू हुई थी।
  • भारत की सबसे लम्बी रेल सुरंग ‘मंकी हिल’ से ‘खंडला स्टेशन‘ तक है।
  • भारत में सिर्फ महिलाओं के लिए एकमात्र रेलगाड़ी मुम्बई के चर्चगेट से बोरीबली तक चलती है।
  • भारतीय रेलों में सर्वप्रथम स्वचालित सीढ़ियाँ, मेट्रो रेल कोलकाता में लगायी गयी थी।
  • देश की सबसे लम्बी रेलवे जोन उत्तर रेलवे जोन है।
  • भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम क्षेत्रीय रेलों में दक्षिण रेलवे का (14 अप्रैल, 1951) गठन हुआ था।
  • भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम स्वचालित सिगनल प्रणाली 1928 ई. में मध्य रेलवे द्वारा शुरू की गई थी।
  • विश्व का सबसे बड़ा रेलमार्ग ‘ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग‘ रूस में है।
  • रेलवे सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल (R. P. F.) का गठन 1882 ई. में किया गया।
  • जवाहरलाल नेहरू के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में शताब्दी एक्सप्रेस चलाई गई थी।
  • रेल दुर्घटना के कारण इस्तीफा देने वाले भारत के प्रथम रेलमंत्री लालबहादुर शास्त्री थे ।
  • देश की पहली ‘गरीब रथ’ नामक वातानुकूलित ट्रेन 4 अक्टूबर, 2006 को अमृतसर और सहरसा के बीच चलाई गई।
  • वी. वी. गिरी भारत के ऐसे राष्ट्रपति हुए, जो ऑल इण्डिया रेलवे मैन्स फेडरेशन से संबंधित थे
  • भारत में ट्राम रेलवे कोलकाता में चलती है
  • भारतीय रेलवे द्वारा डाक सेवा 1907 ई. में प्रारंभ किया गया।
  • दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे को यूनेस्को ने विश्व विरासत स्थल घोषित किया है।
  • रेलवे डिवीजन का सबसे बड़ा अधिकारी डिवीजनल जेनरल मैनेजर कहलाता है।
  • भारत ट्रेड यूनियन कानून 1926 ई. में पारित हुआ।
  • भारत में सर्वप्रथम पर्यटन रेलगाड़ी ‘पैलेस ऑन हील्स’ 1982 ई. में दिल्ली-जयपुर के बीच शुरू की गई।
  • दिल्ली में प्रथम चरण के मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ तीस हजारी से शहादरा के बीच किया गया।
  • भारतीय रेल अपनी 150 वीं वर्षगांठ 16 अप्रैल, 2002 को मनाया गया ।
  • कोंकण रेलवे का मुख्यालय पणजी (गोवा) में है।
  • रेलवे बोर्ड एवं सभी क्षेत्रीय रेलवे के सुपर फास्ट रेलगाड़ियों के लिए अंकीय नाम ‘2’ है।
  • दक्षिण-पूर्व रेलवे को ‘ब्लू चिप’ के नाम से भी जाना जाता है।
  • भारत की पहली डिलक्स ट्रेन ‘दक्कन क्वीन’ थी।
  • भारतीय रेल कर्मचारी बीमा योजना 1977 ई. में लागू हुआ।
  • भारतीय रेलवे का लक्ष्य समय पालन, स्वच्छता एवं बेहतर यात्री सुविधाएँ है।

विभिन्न रेलवे जोन एवं मुख्यालय

  1. दक्षिण रेलवे – चेन्नई – 14.04.1951
  2. मध्य रेलवे – छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (मुम्बई) – 05.11.1951
  3. पश्चिम रेलवे – मुम्बई (चर्चगेट) – 05.11.1951
  4. पूर्व रेलवे – कोलकाता – 14.04.1952
  5. उत्तर रेलवे – नई दिल्ली – 14.04.1952
  6. पूर्वोत्तर रेलवे – गोरखपुर – 14.04.1952
  7. दक्षिण-पूर्व रेलवे – कोलकाता – 01.08.1955
  8. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे – मालीगाँव – 15.01.1958
  9. दक्षिण-मध्य रेलवे – सिकंदराबाद – 02.10.1966
  10. पूर्वी तटीय रेलवे – भुवनेश्वर – 08.08.1996
  11. उत्तर-मध्य रेलवे – इलाहाबाद – 28.08.1996
  12. पूर्व मध्य रेलवे – हाजीपुर – 08.09.1996
  13. उत्तर-पश्चिम रेलवे – जयपुर – 17.10.1996
  14. दक्षिण-पश्चिम रेलवे – हुबली (बंगलौर) – 01.11.1996
  15. पश्चिम-मध्य रेलवे – जबलपुर – 08.12.1996
  16. दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे – विलासपुर – 20.09.1998

 

प्रमुख रेलवे प्रशिक्षण संस्थान

  • रेलवे स्टाफ कॉलेज – बड़ौदा
  • इंडियन रेलवेज इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड ट्रैक टेक्नोलॉजी – पुणे
  • इंडियन रेलवेज इंस्टीट्यूट ऑफ सिगनल इंजीनियरिंग एण्ड टेलीकम्यूनीकेशन्स –  सिकन्दराबाद
  • इंडियन रेलवेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेकेनिकल एण्ड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – जमालपुर
  • इंडियन रेलवेज इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग  –  नासिक

भारतीय रेलवे की गेज प्रणाली

गेज का नाम

  1. ब्रॉड गेज (बड़ी लाइन) – 5 फीट 6 इंच या 1.676 मी.
  2. मीटर गेज (मीटर लाइन) – 3 फीट 3-3/8 इंच या 1.0.मी.
  3. नैरोगेज
  4. (छोटी लाइन) – 2 फीट 6 इंच या 0.762 मी.
  5. (फीडर)  – 2 फीट या 0.610 मी.

रेलवे भर्ती बोर्ड (R. R.B.)

  1. गोरखपुर
  2. चण्डीगढ़
  3. इलाहाबाद
  4. राँची
  5. मुजफ्फरपुर
  6. कोलकाता
  7. मालदा
  8. बंगलौर
  9. मुम्बई
  10. सिकन्दराबाद
  11. भोपाल
  12. चेन्नई
  13. अजमेर
  14. त्रिवेन्द्रम
  15. अहमदाबाद
  16. भुवनेश्वर
  17. महेन्द्रघाट (पटना)
  18. गुवाहाटी
  19. जम्मूतवी

रेलवे के संकेत (सिगनल) के अर्थ

  1. लाल सिगनल – खतरा(Danger Stop) – रुको, आगे मत बढ़ो
  2. पीला सिगनल – सावधान (Caution) – आगे बढ़ो और अगले सिगनल पर रुकने के लिए तैयार रहो.
  3. दो पीला सिगनल – ध्यान (Attention) – आगे बढ़ो और अगले सिगनल को निर्धारित गति से पास करने के लिए तैयार रहो
  4. हरा सिगनल – साफ (Clear) – अधिकतम स्वीकृति गति से आगे बढ़ो

रेल डिब्बों का वर्गीकरण

  • सामान्य – 96 सीट
  • शयनयान- 3 टीयर – 72 बर्थ
  • वातानुकूलित प्रथम श्रेणी – 24 बर्थ
  • वातानुकूल-2 टीयर शयनयान – 44-48 बर्थ
  • वातानुकूल-3 टीयर शयनयान – 72 बर्थ
  • वातानुकूल कुर्सीयान – 72 से 76 कुर्सी

रेल इंजन / डिब्बा निर्माण केन्द्र

  • चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (विददुत इंजन) – चित्तरंजन
  • इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, पेराम्बूर –  चेन्नई
  •  डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (डीजल इंजन) – वाराणसी
  • व्हील एण्ड एक्सेल कारखाना – बंगलौर
  • डीजल कम्पोनेंट कारखाना (डीजल इंजन एवं पूर्जे) – पाटियाला
  • रेल कोच फैक्ट्री – कपूरथला
  • जेसप एण्ड कम्पनी लिमिटेड – कोलकाता
  • भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड – बंगलौर
  • डीजल लोकोमोटिव कंपनी – जमशेदपुर

Did you like the post? Share it now:

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
GK FEVER

Join 30,000+ subscriber for access to our monthly newsletter with latest job, results and more knowable post !

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Disclamer : The Examination Results/Marks and all Post published in this website is only for immediate information to the Examinees and does not to be a a constitute to be a legal Document. While all efforts have been made to make the information available on this website as authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the Examination Results/Marks being published in this website and for any loss to anybody are anything called by any shortcoming, defects or are Inaccuracy of Information on this Website. 

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Scroll to Top